मेरे पास मेहदी हसन साहब का एक तीन सीडी वाला सैट है. विशुद्ध शास्त्रीय शैली में गाई उस्ताद की ग़ज़लों की इस पूरी श्रृंखला के नगीने मैं, जब-तब एक-एक कर आपकी खि़दमत में पेश करूंगा. आज आप बस उस्ताद को बोलते हुए सुनिए. महफ़िल शुरू करने से पहले वे अपने गायन का संक्षिप्त इतिहास बताते हुए ग़ज़ल-गायकी और शास्त्रीय संगीत की बारीकियों को तो बताते ही हैं, उर्दू शायरी के बड़े नामों का ज़िक्र भी बहुत अदब और मोहब्बत के साथ करते हैं.
मेहदी हसन साहब को चाहने वालों के लिए यह बहुत ख़ास प्रस्तुति:
मेहदी हसन साहब को चाहने वालों के लिए यह बहुत ख़ास प्रस्तुति:
3 comments:
अशोकजी,
इस प्रस्तुति के लिये बहुत आभार, बडे उस्तादो के माध्यम से ही ऐसी जानकारियाँ मिल सकती हैं ।
Itni saari achchhi baatein mehdi hasan saahab kee aawaz mein sunayaa hai aapne...bahut achchha kaam kar rahe hain aap log...bahut bahut shukriya
प्रस्तुति के लिये बहुत आभार,
Post a Comment