दोस्तो मुझे बस एक बात मालूम है इस पोस्ट के बारे में : ये आवाज़ शोभा गुर्टू की है.
इस लिए कुछ कहूँगा नहीं, मैं इस क़ाबिल ही नहीं. मैं पहले ही अर्ज़ कर चुका हूँ कि संगीत का इल्म मुझे रत्ती भर नहीं. बस नशा है .... इस के बिना जिया नहीं जाता ....
लेकिन क्या है ये जो छोड़ता नहीं मुझे ....
'राह देखा करेगा सदियों तक छोड़ जाएँगे ये जहाँ तन्हा’ : मीना कुमारी की याद
में
-
मीना आपा के भीतर कोई चंचल-शोख़ और मन की उड़ान भरती कोई बेफिक्र लड़की रही
होगी...शायद कभी...क्या पता।
पर उनके जीवन पर उदासी का ग्रहण इतना गहरा था कि व...
2 years ago
7 comments:
शुक्रिया । ऐसे ब्लाग की कमी थी।
और कुछ जानने की जरूरत भी क्या है दोस्त !
बस सुनें और गुनें
मीत जी ! शोभा गुर्टू का दादरा बहुत मनभावन है और उतना ही मनभावन है आपका ये ब्लॉग ! सराबोर कर दिया आपने !संगीत मेरी भी कमजोरी है ! बहुत उम्दा काम कर रहे हैं आप !
मेरी ग़ज़ल पर टिप्पणी के लिए धन्यवाद !
मैं PC पर काम करते हुए ब्लॉग देख रहा था कि तब आपके ब्लाग पर ये गीत सुनकर मगन हो गया। बहुत-बहुत शुक्रिया।
बहुत आभार इस प्रस्तुति का-आनन्द आ गया सुनकर.
-----------------------------
निवेदन
आप लिखते हैं, अपने ब्लॉग पर छापते हैं. आप चाहते हैं लोग आपको पढ़ें और आपको बतायें कि उनकी प्रतिक्रिया क्या है.
ऐसा ही सब चाहते हैं.
कृप्या दूसरों को पढ़ने और टिप्पणी कर अपनी प्रतिक्रिया देने में संकोच न करें.
हिन्दी चिट्ठाकारी को सुदृण बनाने एवं उसके प्रसार-प्रचार के लिए यह कदम अति महत्वपूर्ण है, इसमें अपना भरसक योगदान करें.
-समीर लाल
-उड़न तश्तरी
ब्लॉग जीवन में एक कमी थी - अपने पूरी कर दी -वाह!
मीत भाई, इतनी जानकारी क्या काफ़ी नहीं है? सुनिये और सुनाइये बस।
Post a Comment