Showing posts with label फ़ैज़ अहमद फ़ैज़. Show all posts
Showing posts with label फ़ैज़ अहमद फ़ैज़. Show all posts

Wednesday, September 5, 2012

दिल भी कम दुखता है वो याद भी कम आते हैं


मरहूम उस्ताद मेहदी हसन खान साहेब की आवाज़ में एक अपेक्षाकृत कम सुनी गयी महाकवि फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की एक ग़ज़ल पेश है. सुख़नसाज़ के चाहनेवालों के लिए जल्दी ही उस्ताद की कुछेक और ऐसी ही कम्पोज़ीशंस पेश करता हूँ.



दिल में अब यूँ तेरे भूले हुये ग़म आते हैं
जैसे बिछड़े हुये काबे में सनम आते हैं

रक़्स-ए-मय तेज़ करो, साज़ की लय तेज़ करो
सू-ए-मैख़ाना सफ़ीरान-ए-हरम आते हैं 
 
और कुछ देर न गुज़रे शब-ए-फ़ुर्क़त से कहो
दिल भी कम दुखता है वो याद भी कम आते हैं

इक इक कर के हुये जाते हैं तारे रौशन
मेरी मन्ज़िल की तरफ़ तेरे क़दम आते हैं

कुछ हमीं को नहीं एहसान उठाने का दिमाग
वो तो जब आते हैं माइल-ब-करम आते हैं

Monday, April 18, 2011

मेरे चारागर को नवेद हो, सफ़-ए-दुश्मना को खबर करो


उर्दू के शीर्षस्थ शायरों में शुमार होता है फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ का. आज सुनिए इक़बाल बानो से उनकी यह मास्टरपीस ग़ज़ल:



न गंवाओ नावक-ए-नीमकश, दिल-ए-रेज़ा रेज़ा गंवा दिया
जो बचे हैं संग समेट लो, तन-ए-दाग़-दाग़ लुटा दिया

मेरे चारागर को नवेद हो, सफ़-ए-दुश्मना को खबर करो
जो वो क़र्ज़ रखते थे जान पर, वो हिसाब आज चुका दिया

जो रुके तो कोह-ए-गरां थे हम, जो चले तो जां से गुज़र गए
रह-ए-यार हम ने क़दम क़दम, तुझे यादगार बना दिया