मिर्ज़ा
असदुल्ला खां ‘ग़ालिब’ की ग़ज़ल को आवाज़ दी है तलत महमूद ने.
उस
बज्म मे मुझे नहीं बनती हया किए
बैठा
रहा अगरचे इशारे हुआ किये
किस
रोज़ तोहमते न तराशा किये अदू
किस
दिन हमारे सर पे न आरे चला किये
ज़िद
की है और बात मगर ख़ू बुरी नहीं
भूले
से उस ने सैकड़ों वादे-वफ़ा किये
‘ग़ालिब’ तुम्हीं कहो के मिलेगा जवाब क्या
तलत साहब ने ग़ज़ल के यही चार शेर गाये हैं . यह रही पूरी ग़ज़ल –
उस
बज़्म मे मुझे नहीं बनती हया किए
बैठा
रहा अगरचे इशारे हुआ किये
दिल
ही तो है सियासत-ए-दरबाँ से डर गया
मैं
और जाऊं दर से तेरे बिन सदा किये
रखता
फिरूं हूँ ख़िरक़ा-ओ-सज्जादा रहन-ए-मै
मुद्दत
हुई है दावत-ए-आबो-ओ-हवा किये
बे-सरफ़ा
ही गुज़रती है,
हो गर्चे उम्रे-ख़िज़्र
हज़रत
भी कल कहेंगे कि हम क्या किया किये
मक़दूर
हो तो ख़ाक से पूछूँ कि अय लईम
तूने
वो गंजा-हाए गिराँ-माया क्या किये
किस
रोज़ तोहमतें न तराशा किए अदू
किस
दिन हमारे सर पे न आरे चला किये
सोहबत
में ग़ैर की न पड़ी हो कहीं ये ख़ू
देने
लगा है बोसा बग़ैर इल्तिजा किये
ज़िद
की है और बात मगर ख़ू बुरी नहीं
भूले
से उस ने सैकड़ों वादे-वफ़ा किये
‘ग़ालिब’ तुम्हीं कहो के मिलेगा जवाब क्या
माना
कि तुम कहा किये और वो सुना किये
4 comments:
Start self publishing with leading digital publishing company and start selling more copies
Publish Online Book and print on Demand
Bahut badiya
I just read you blog, It’s very knowledgeable & helpful.
i am also blogger
click here to visit my blog
behtreen blog i found today...
Also, visit >> कबीर के दोहे Kabir Ke Dohe are simple but meaningful.
Post a Comment