फ़िलहाल मैं इस ब्लॉग पर लगाई गई पिछली ग़ज़लों को दुबारा एक एक कर लगाने का प्रयास करूंगा और समय समय पर नई ग़ज़लें भी.
इसी क्रम में पेश है उस्ताद हामिद अली ख़ान साहब की आवाज़ में मिर्ज़ा ग़ालिब की ग़ज़ल 'ग़ुंचा-ए-ना-शिगुफ़्ता को दूर से मत दिखा कि यों'
ग़ुंचा-ए-ना-शिगुफ़्ता को दूर से मत दिखा कि यों
बोसे को पूछता हूं मैं, मुंह से मुझे बता कि यों
रात के वक़्त मै पिये, साथ रक़ीब को लिये
आये वो यां ख़ुदा करे, पर न करे ख़ुदा कि यों
ग़ैर से रात क्या बनी, यह जो कहा कि देखिये
सामने आन बैठना, और ये देखना कि यों
मुझ से कहा जो यार ने, जाते हैं होश किस तरह
देख के मेरी बेख़ुदी, चलने लगी हवा, कि यों
मैंने कहा कि बज़्म-ए-नाज़ चाहिये ग़ैर से, तिही
सुन के सितम ज़रीफ़ ने मुझको उठा दिया, कि यों
(ग़ुंचा-ए-नाशिगुफ़्ता: अनखिली कली, बोसा: चुम्बन, बज़्म-ए-नाज़: माशूक की महफ़िल, तिही: ख़ाली, सितम ज़रीफ़: जिसके अत्याचार में भी परिहास हो)
'राह देखा करेगा सदियों तक छोड़ जाएँगे ये जहाँ तन्हा’ : मीना कुमारी की याद
में
-
मीना आपा के भीतर कोई चंचल-शोख़ और मन की उड़ान भरती कोई बेफिक्र लड़की रही
होगी...शायद कभी...क्या पता।
पर उनके जीवन पर उदासी का ग्रहण इतना गहरा था कि व...
2 years ago
0 comments:
Post a Comment